Chautha Kalma in Hindi | चौथा कलमा हिंदी में लिखा हुआ 2023

आज हम चौथा कलमा हिंदी में जानेंगे। Chautha Kalma को Kalma Tauheed भी कहते हैं। अगर आप Chautha Kalma in Hindi में तर्जुमा के साथ सही तरीक़े से पढ़ना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

इस आर्टिक्ल में हम Chautha Kalma Hindi, Roman English और Chautha Kalima Arabic में meaning के साथ लिख रहे है।

Chautha Kalma in Hindi | चौथा कलमा हिंदी में

ला इला-ह इल्लल्लाहु वह-दहू ला-शरी-क लहू लहुल मुल्कु व-ल हुल हम्दु वहु-व अ’ला कुल्लि शैइन क़दीर

Chautha Kalma ka Tarjuma in Hindi

अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं, वो एक है उस सका कोई शरीक (सहभागी) नहीं, शहंशाई उसी की है, उसी के लिए हम्द है, वही ज़िंदगी और मौत देता हे, वो हर चीज़ पर क़ादिर है।

Chautha Kalma in Roman English

Laa ilaa-ha il-laal Laahu wah-dahu La Sharee-ka Lahu Lahul Mul-ku wa-la-hul ham-du yuh-yee wa yu-meetu wa-hu-wa a’la kul-li shai-in Qadeer

Chautha Kalma in Arabic

لَا اِلٰهَ إِلَّا اللَّهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيكَ لَهُ لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ يُحْيِي وَيُمِيتُ وَهُوَ عَلَى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيرٌ

Kalma Hindi Mein

Pehla Kalma पहला कलमा
Dusra Kalma दूसरा कलमा
Teesra Kalma तीसरा कलमा
Chautha Kalma चौथा कलमा
Panchwa Kalma पांचवा कलमा
Chatha Kalma छठा कलमा

चौथा कलमा तौहीद के बारें में (4 Kalma in Hindi)

तौहीद (अद्वैतवाद) की परिभाषा: आधिपत्य (बनाने वाला, स्वामी, प्रदाता) देवत्व (आराधना, आज्ञाकारिता, शहंशाही) नाम,विशेषताएं और कार्यों में अकैला है।

तौहीद का अर्थ: अकैला, बेजोड़

आप ये बात अच्छी तरह समझ ले कि क़ुरआन और हदीस में कहीं पर भी चौथा कलमा या चौथा कलमा तौहीद इस नाम से कहीं कुछ नहीं आया है। ये एक दुआ हे बाद में इसे कलमें का नाम देदिया गया है। और आज हम इसे चौथा कलमा या चौथा कलमा तौहीद के नाम से जानते हैं।

Chautha Kalma Ki Fazilat

“अबु हुरैरा रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया जो कोई हर नमाज़े फज्र के बाद जबके वह पैर मोड़े बैठा हुवा हो और कोई बात भी न की हो

ला इला-ह इल्लल्लाहु वह-दहू ला-शरी-क लहू लहुल मुल्कु व-ल हुल हम्दु वहु-व अ’ला कुल्लि शैइन क़दीर

10 बार पढे तो उसके लिए 10 अच्छे कर्म लिखे जाएंगे, और उसके 10 बुरे कर्म मिटा दिए जाएंगे, और उसके 10 स्तरों (दर्जा) ऊंचा किया जाएगा और उस दिन पूरे दिन हर नापसंद चीजों से बचा रहेगा और शैतान से सुरक्षित रहेगा और कोई पाप उसको हलाक नहीं करसकता सिवाए अल्लाह के साथ किसी को शरीक (सहभागी) करने के” (तिरमिज़ी 3474)

आखरी बात Conclusion: आज के इस लेख में (Kalma Tauheed) चौथा कलमा हिंदी में हमने सीखा हे चौथा कलमा हिंदी में और चौथे कलमे का हिन्दी अनुवाद भी आप ने पढ़ा है। आप से आवेदन हे की आप चौथा कलमा य क़ुरआन शरीफ़ और जो भी दुआ हो उसे अरबी में पढ़ने की कोशिश करे हमने Chautha Kalma Tauheed को अरबी में भी लिखा है आप ऊपर पढ़ सकते हें। उम्मीद हे ये लेख आप के लिए फ़ाईदा मंद रहा होगा आप हमें अपनी दुआ में याद रखे।

Surah in Hindi

Surah Fatiha in Hindi सूरह फातिहा
Surah Naas in Hindi सूरह नास
Surah Falaq in Hindi सूरह फ़लक़
Surah Yaseen in Hindi सूरह यासीन
Surah Yaseen in Roman English सूरह यासीन इंग्लिश में

Leave a Comment

error: Content is protected !!