Surah Falaq in Hindi Translation ke Sath

अस्सलामु अलय कुम आज के इस लेख में हम लोग Surah Falaq in Hindi में जानेंगे। सूरह फ़लक़ कहां नाज़िल हुई। सूरह फ़लक़ में कितनी आयतें हैं। और ये कौनसे पारे मैं हैं। सूरह फ़लक़ के क्या फ़ाईदे हैं। तो सारी चीजों के बारे मैं जानने के लिए आप सूरह फ़लक़ हिन्दी मैं। Surah Falaq in Hindi लेख को पूरा पढ़े।

कुछ बातें सूरह फ़लक़ के बारें में।

फ़लक़ शब्द का अर्थ: फ़टना, फ़ाड़ना और अलग होना। फ़लक़ का मतलब सुबह के है। यानि अल्लाह तआला रात का अंधेरा खत्म करके दिन की रोशनी लासकता है, वो अल्लाह इसी तरह डर और देहशत को दूर करके पनाह मांगने वाले को अमन भी देसकता है।

सूरह फ़लक़ मक्की सूरह है। सूरह फ़लक़ ये क़ुरआन मजीद में तीसवे पारे मैं है। सूरह फ़लक़ में कुल 5 आयतें हैं। सूरह फ़लक़ क़ुरआन मजीद की 113 नंबर की सूरह है।

ये भी पढ़े: Surah Fatiha in Hindi

Surah Falaq in Hindi | सूरह फलक हिंदी में

अ उज़ु बिल्लाहि मिनश शयता निररजीम।

बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम।

[1] क़ुल अउज़ु बिरब्बिल फ़लक़।

[2] मिन शररि मा ख़-लक़।

[3] वमिन शररि गासि-क़िन इज़ा वक़ब।

[4] व मिन शररिन नफ़फ़ा साति फ़िल उक़द।

[5] व मिन शररि हासि दिन इज़ा हसद।

सूरह फ़लक़ हिन्दी अनुवाद। Surah Falaq Tarjuma (Surah Falaq in Hindi Translation)

पनाह मांगता हूं में अल्लाह की शैतान मरदूद से।

शुरू करता हूं में अल्लाह तआला के नाम से जो निहायत मेहरबान बड़ा रेहम करने वाला है।

[1] आप केहदीजये! की में सुबह के रब की पनाह में आता हूं।

[2] हर उस चीज़ के शर से जो उसने पैदा किया है।

[3] और अंधेरी रात की तारीकी के शर से जब उसका अंधेरा फ़ैल जाए।

[4] और गाठ (लगा कर उन) मैं फ़ूकने वलियों के शर से (भी)।

[5] और हसद करने वाले की बुराई से भी जब वो हसद करे।

ये पढ़े: Surah Naas in Hindi

Surah Falaq in Arabic

قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِ

مِنْ شَرِّ مَا خَلَقَ

وَمِنْ شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ

وَمِنْ شَرِّ ٱلنّٰفّٰثٰتِ فِى الْعُقَدِ

وَمِنْ شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ

सूरह फ़लक़ इंग्लिश में। Surah Falaq in English

A’oozu Billahi Minash Shaitaa Nir rajeem.

Bismillahir Rahmaanir Raheem.

[1] Qul a’oozu bi rabbil falaq.

[2] Min sharri ma khalaq.

[3] Wa min sharri gaasi-qin izaa waqab.

[4] Wa min sharrin naffasaati fil uqad.

[5] Wa min sharri haasi-din izaa hasad.

Surah Falaq Ki Fazilat | सूरह फ़लक़ की फ़ज़ीलत हदीस

“उक़बा बिन आमिर रज़ियल्लाहु अनहु से रिवायत हे की नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया आज की रात मुझ पर कुछ ऐसी आयात नाज़िल हुई है इन आयतों जैसी मेने कोई आयत कभी नहीं देखि और फ़िर आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने सूरह नास और सूरह फ़लक़ पढ़ी” (मुस्लिम 814)

इसे पढ़े: surah ikhlas in hindi

सूरह फ़लक़ को पढ़ कर फूंकना हदीस।

“हज़रते आईशा रज़ियल्लाहु अनहा बयान फ़रमाती हैं की नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हर रात जब आराम फ़रमाते तो सूरह इखलास, सूरह फ़लक़, और सूरह नास इन तीनों सूरतों को पूरा पढ़कर अपनी दोनों हथेलियों को मिलाकर हथेलियों पर फूकते और फिर दोनों हथेलियों को अपने पूरे बदन पर फेरते जहां तक मुमकिन होता। पहले सर और मुंह पर हाथ फेरते फ़िर सामने के बदन पर ये काम आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम तीन बार करते।” (बुखारी 5017)

बीमारी में सूरह फ़लक़ को पढ़ कर दम करना हदीस

“नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब बीमार पढ़ते तो मऊजात की (सूरह नास, सूरह फ़लक़ और सूरह इखलास तीनों को मिलाकर मऊजात केहते हैं) सूरतें पढ़ कर इसे अपने ऊपर दम करते (ऐसे दम करते की हवा के साथ कुछ थूक भी निकलता)” (बुखारि 5016)

हर नमाज़ के बाद सूरह फ़लक़ पढ़ना हदीस

“उक़बा बिन आमिर रज़ियल्लाहु अनहु केहते हैं की नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने मुझे हुक्म दिया कि में हर नमाज़ के बाद मऊजात (सूरह नास, सूरह फ़लक़ और सूरह इखलास तीनों को) पढ़ा करूं ” (अबू दावूद 1523)

ये भी पढ़े: Surah Yaseen in Hindi

सूरह फ़लक़ की तफ़सीर। Surah Falaq Ki Tafseer

[1] फ़लक़ का मतलब सुबह के हैं। यानि अल्लाह तआला रात का अंधेरा खत्म करके दिन की रोशनी लासकता है, वो अल्लाह इसी तरह डर और देहशत को दूर करके पनाह मांगने वाले को अमन भी देसकता है।

यानि इंसान जिस तरह रात को इस बात की प्रतीक्षा करता हेकी सुबह रोशनी होजाएगी।

[2] शैतान और उसकी ज़ुर्रियत (वंशज) से पनाह मांगना, इसमें जहन्नम (नरक) और हर उस चीज़ से पनाह मांगना है जिससे इंसान को नुक़सान पहुंच सकता है।

[3] रात के अंधेरे में खतरनाक दरिंदे और जानवर अपने बिलों से बाहर निकलते हैं, और जुर्म करने वाले अपने जुर्म को पूरा करने के लिए रात मैं ही बाहर निकलते हैं, इन शब्दों से उन सारों से पनाह मांगी गई है।

[4] इस आयत मैं गांठों में फुकने वाले नफ़सों की बुराई से पनाह मांगी गई है। यानि काला जादू करने वाले लोगों के शर से पनाह मांगी गई है फ़िर वो औरत हो या आदमी दोनों की शरारत से पनाह मांगी गई है। जादूगर पढ़ पढ़ कर फूंक मारते और गाठ लगाते जाते हैं, आम तौर पर जिसपर जादू करना होता है उसके बाल या उसकी कोई भी चीज़ लेकर उसपर ये काम किया जाता है। आम तोरसे ये देखा गया है की सारी बुराइयां रात ही मैं होती है।

[5] हसद ये है की अगर किसी आदमी को अल्लाह ने कोई नैमत दी हो तो उसे देख कर जलना।, और पाने की कोशिश करना। हसद से भी पनाह मांगी गई है क्यूंकी हसद भी एक बोहत बूरी अखलाक़ी बीमारी (नैतिक रोग) है जो नेकियों को खा जाती है।

आखरी बात: आज के इस लेख सूरह फ़लक़ हिन्दी मैं (Surah Falaq in Hindi) हम लोगों नैं सूरह फ़लक़ के बारे मैं जाना है। हमने देखा है सूरह फ़लक़ को हिन्दी मैं। सूरह फ़लक़ का हिन्दी तर्जुमा, सूरह फ़लक़ की फ़ज़ीलत हिन्दी मैं, सूरह फ़लक़ को बीमारी मैं पढ़कर दम करना, और सूरह फ़लक़ की हिन्दी तफ़सीर। आप से ये अनुरोध है की आप हमारे लिए दुआ करें। अल्लाह हम सब को केहने सुनने से ज़्यादा अमल की तोफ़ीक़ दे। आमीन।

FAQ (Surah Falaq in Hindi) | सूरह फलक हिंदी में

Q. 1- सूरह फलक़ किस पारा में है?
Ans. 1- सूरह फ़लक़ 30 वे पारा में है

Q. 2- Surah Falaq में कितनी आयात है?
Ans. 2- सूरह फ़लक़ में 5 आयात है

Q. 3- सूरह फ़लक कितने नंबर की सूरह है?
Ans. 3- सूरह फ़लक 113 नंबर की सूरह है

Related Searches

surah falaq hindi, surah falaq in hindi translation, surah falaq in hindi tarjuma, surah al falaq in hindi, surah falaq tafseer in hindi, surah falaq benefits in hindi, Surah Falaq Tarjuma, सूरह फलक के फायदे, सूरह फलक इन हिंदी, सूरह फलक हिंदी में

Leave a Comment

error: Content is protected !!