Azan Ka Jawab Kaise De in Hindi | Azaan Ke Jawab Ka Tarika | अज़ान का जवाब कैसे दें 2023

Azan Ka Jawab Kaise De in Hindi अज़ान (Azan) का जवाब कैसे दें: इस पोस्ट में हम आप लोगों को बताएंगे कि Azan (अज़ान) का जवाब कैसे दे जब अज़ान होती है तो हमें धियान से सुन्ना चाहिए और साथ ही अज़ान का जवाब भी देना ज़रूरी है। दिन भर में 5 वक़्त की azan होती है जो हम आप लोगों को निचे हर अज़ान (adhan) का नाम लिख कर अज़ान का जवाब हिंदी में बता रहे है।

5 Waqt Azan Name पांच (5) वक़्त अज़ान नाम

1) फज्र की अज़ान Fajr ki azan (فجر) फ़ज्र
2) ज़ुहर की अज़ान Zuhar ki azan (ظہر) ज़ुहर
3) अस्र की अज़ान Asr ki azan (عصر) असर
4) मग़रिब की अज़ान Maghrib ki azan (مغرب) मग़रिब
5) ईशा की अज़ान Isha ki azan (عشاء) इशा

फज्र की अज़ान के इलावा बाकी 4 अज़ानों का जवाब एक ही जैसा रहे गा जैसे मुअज़्ज़िन कहे वैसे ही हम भी कहेंगे। अज़ान (Azan) का जवाब देने के बाद Azan Ke Baad Ki Dua भी पढ़ना ज़रूरी है। निचे आप लोगों को हम Azan Ka Jawab Kaise De in Hindi बता रहे है (अज़ान का जवाब कैसे दें हिंदी में)।

हदीस अज़ान का जवाब- सय्यदना अबू सईद ख़ुज़री रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: जब तुम अज़ान सुनो तो मुअज़्ज़िन जो कहे वही कहो।

Azan Ka Jawab Kaise De | अज़ान का जवाब कैसे दें हिंदी में

अज़ान- अल्लाहु अक्बर, अल्लाहु अक्बर
जवाब: अल्लाहु अक्बर, अल्लाहु अक्बर
तर्जुमा: अल्लाह बहुत बड़ा है, अल्लाह बहुत बड़ा है

अज़ान- अल्लाहु अक्बर, अल्लाहु अक्बर
जवाब: अल्लाहु अक्बर, अल्लाहु अक्बर
तर्जुमा: अल्लाह बहुत बड़ा है, अल्लाह बहुत बड़ा है

अज़ान- अशहदु अल लाइलाहा इल्लल्लाह
जवाब: अशहदु अल लाइलाहा इल्लल्लाह
तर्जुमा: में गवाही देता हूँ की अल्लाह के इलावा कोई सच्चा माबूद नहीं

अज़ान- अशहदु अल लाइलाहा इल्लल्लाह
जवाब: अशहदु अल लाइलाहा इल्लल्लाह
तर्जुमा: में गवाही देता हूँ की अल्लाह के इलावा कोई सच्चा माबूद नहीं

अज़ान- अशहदु अन्न मुहम्मदर रसूलुल्लाह
जवाब: अशहदु अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम)
तर्जुमा: में गवाही देता हूं की मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम अल्लाह के रसूल हैं

अज़ान- अशहदु अन्न मुहम्मदर रसूलुल्लाह
जवाब: अशहदु अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम)
तर्जुमा: में गवाही देता हूं की मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम अल्लाह के रसूल हैं

अज़ान- हय्या अलस सलाह
जवाब: ला हवला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलिययिल अज़ीम
तर्जुमा: आओ नमाज़ पढ़ने के लिए

अज़ान- हय्या अलस सलाह
जवाब: ला हवला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलिययिल अज़ीम
तर्जुमा: आओ नमाज़ पढ़ने के लिए

अज़ान- हय्या अलल फ़लाह
जवाब: ला हवला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलिययिल अज़ीम
तर्जुमा: आओ कामयाबी की तरफ़

अज़ान- हय्या अलल फ़लाह
जवाब: ला हवला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलिययिल अज़ीम
तर्जुमा: आओ कामयाबी की तरफ़

अज़ान- अल्लाहु अक्बर, अल्लाहु अक्बर
जवाब: अल्लाहु अक्बर, अल्लाहु अक्बर
तर्जुमा: अल्लाह बहुत बड़ा है, अल्लाह बहुत बड़ा है

अज़ान- ला इलाहा इल्लल्लाह
जवाब: ला इलाहा इल्लल्लाह
तर्जुमा: अल्लाह के इलवा कोई सच्चा मबूद नाही

फज्र की अज़ान (Fajr Ki Azan) में हय-य  अलल फ़लाह के बाद अस्सलातु खैरुम मिनन नौम कहेंगे।

ये पढ़े Azan Ke Baad Ki Dua

Surah in Hindi

Surah Fatiha in Hindi सूरह फातिहा
Surah Naas in Hindi सूरह नास
Surah Falaq in Hindi सूरह फ़लक़
Surah Yaseen in Hindi सूरह यासीन
Surah Yaseen in Roman English सूरह यासीन इंग्लिश में

11 thoughts on “Azan Ka Jawab Kaise De in Hindi | Azaan Ke Jawab Ka Tarika | अज़ान का जवाब कैसे दें 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!