Roza Iftar Karne Ki Fazilat | रोजा इफ्तार की फजीलत 2023

अस्सलामु अलैकुम आज के लेख में हम Roza Iftar Karne Ki Fazilat के बारे में लिखने रहे है। दीने इस्लाम में रोजा इफ्तार की फजीलत क्या है ये सारी चीज़ें हम क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जानेंगे तो आप सारी चीज़ों को जानने के लिए इफ्तार की फजीलत लेख को पूरा पढ़े।

इफ्तार शब्द का अर्थ: इफ्तार ये अरबी ज़बान का शब्द है जिसका अर्थ है नाश्ता करना या दिन भर रोज़ा रख कर मग़रिब के टाइम कुछ खा कर रोज़ा खोलना।

Roza Iftar Karne Ki Fazilat Hadees

“नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया मेरी उम्मत के लोगों में उस वक़्त  तक भलाई बाक़ी रहेगी जब तक वो इफ़तार में जल्दी करते रहेंगे” (सहीह बुखारी 1957)

इफ्तार की फजीलत हदीस 2 “रसू अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया लोग उस वक़्त तक खैर पर रहेंगे जब तक इफ्तार में जल्दी करते रहेंगे” (तिरमिज़ी 699)

Rozedar Ko Iftar Karne Ka Sawab

“नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया जिस आदमी ने किसी रोज़ेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना सवाब रोज़ेदार के लिए होगा, और रोज़ेदार के सवाब में से कुछ भी कमी नही की जाएगी” (तिरमिज़ी 807)

इफ्तार कराने वाले के लिए दुआ

अफ़त-र इन-द कुमुससाइमू-न व-अ-क-ल तआ’-म कुमुल अबरारु वसल्लत अ’लै कुमुल मला इकह (अबु दावूद 3854)

इफ्तार कराने वाले के लिए दुआ का हिंदी तर्जुमा

रोज़ेदार तुम्हारे साथ इफ्तार करे और परहैज़गार तुम्हारा खाना खाए और फ़रिश्ते तुम पर दरूद भेजे।

इफ्तार के टाइम मांगी हुइ दुआ क़बूल होती है

“नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया रोज़ेदार की दुआ इफ्तार के वक़्त रद नहीं की जाती” (इबने माजह 1753)

Roza Iftar Kis Cheez Se Kare | इफ्तार किस चीज़ से करे

“अनस बिन मालिक रज़ियल्लाहु अनहु कहते हें रसू लुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम नमाज़े मग़रिब पढ़ने से पहले चंद ताज़ा खजूरों से रोज़ा इफ्तार करते थे, और अगर ताज़ा खजूरें नहीं मिलती तो आप खुश्क (सूखी) खजूरों से इफ्तार कर लेते और अगर खुश्क (सूखी) खजूरें भी नहीं मिलती तो आप चंद घूंट पानी पीलेते” (अबू दावूद 2356)

आखरी बात: आज के इस लेख Iftar Ki Fazilat में हमने इफ्तार की फजीलत के बारे में जाना हे। हमने जाना के इफ्तार किस चीज़ से करे साथ में हमने जाना Iftar Ki Fazilat Hadees, उम्मीद है इस article से आपके  दीनी मालूमात में बढ़ोतरी हुई होगी।

Ramzan Related Article Hindi

Ramzan Ki Fazilat in Hindi रमज़ान की फ़ज़ीलत
Sehri Ki Fazilat in Hindi सहरी की फजीलत
Roza Iftar Karne Ki Fazilat रोजा इफ्तार की फजीलत
Iftar Ki Dua in Hindi इफ़्तार की दुआ
Roze Ki Fazilat in Hindi रोज़े की फ़ज़ीलत
Shab e Qadr Ki Fazilat in Hindi शबे क़द्र

Leave a Comment

error: Content is protected !!