Surah Lahab in Hindi Translation Ke Sath | सूरह लहब हिन्दी में तर्जुमा के साथ

आज आप लोगों को सूरह Surah Lahab in Hindi मे बता रहे है सूरह लहब को सूरह मसद भी कहते है । Surah Masad in Hindi में जानने के लिए इस आर्टिकेल को पूरा पढ़े ।

Surah Lahab मे कुल 5 आयात है सूरह लहब को सूरह तब्बत भी कहा जाता है। इस आर्टिकेल मे आप लोग सूरह लहब हिन्दी में और साथ ही सूरह लहब (सूरह मसद) के बारे मे बहुत कुछ जानेंगे। Surah Lahab Quran Kareem में 111 नंबर की सूरह है सूरह लहब हिन्दी के साथ साथ Sura Lahab Hindi Tarjuma मे बताएँगे और Surah Lahab in Arabic में भी बताएँगे।

Surah Lahab in Arabic

(1)تَبَّتْ يَدَآ أَبِى لَهَبٍۢ وَتَبَّ

(2) مَآ أَغْنَىٰ عَنْهُ مَالُهُۥ وَمَا كَسَبَ

(3) سَيَصْلَىٰ نَارًۭا ذَاتَ لَهَبٍۢ

  (4) وَٱمْرَأَتُهُۥ حَمَّالَةَ ٱلْحَطَبِ

(5) فِى جِيدِهَا حَبْلٌۭ مِّن مَّسَدٍۭ

Surah Lahab in Hindi | सूरह लहब हिंदी में

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

तब्बत यदा अबी लहबिव वतब्ब (1)
मा अगना अन्हु मलुहू वमा कसब (2)
सयसला नारन ज़ात लहब (3)
वम रअतुहू हम्मा लतल हतब (4)
फीजीदिहा हब्लुम मिम मसद (5)

SurHindi Translation | सूरह लहब हिन्दी तर्जुमा

शुरू अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है।

1) अबू लहब के दोनों हाथ टूट गए और वो हलाक हो गया।

2) न तो उसका माल उसके काम आया न उसकी कमाई।

3) अब वो भड़कती आग में जाएगा।

4) और उसकी बीवी भी (जाएगी) जो सर पर लकड़ियाँ लाद कर लाती है।

5) उस की गर्दन में एक खुजूर की बटी हुई रस्सी होगी।

Surah Lahab in Roman English

1- Tabbat yada abi lahabiw-watab.

2- Ma agna anhu maluhoo wama kasab.

3- Sayasla naran zaata-lahab.

4- Wam ra-atuhu hamma latal-hatab.

5- Fee jeedihaa hablum mim masad

Surah Lahab Translation in Roman English

1- Abu Lahab ke dono haath toot gae aur wo halak hogaya.

2- Na to uska maal uske kaam aaya na uski kamaai.

3- Ab wo bharakti aag me jaega.

4- Aur uski Biwi bhi (jaegi) jo sar per lakdiyan laad kar lati hai.

5- Uski garden me ek khujoor ki bati hui rassi hogi.

Surah Lahab kab Nazil Hui | सूरह लहब शाने नुजूल

Surah Lahab की शने नुजूल मे आता है के जब जब नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को हुक्म हुआ कि आप अपने रिश्तेदारों को चेतावनी दे तो आप ने सफ़ा पहाड़ी पर चढ़ कर “या स्बाहाह” की आवाज़ लगाई इस तरह की आवाज़ खतरे की अलामत समझी जाती है इस आवाज़ पर लोग जमा जमा हुए फिए आप ने फरमाया ज़रा बताओ अगर मे तुम लोगों को बोलू कि इस पहाड़ के पीछे एक घुड़ सवार लश्कर तुम पर हमला करना चाहता है तो किया तुम लोग मेरी बात मानो गे।

उन्होने कहा कियू नहीं हम आप को सच्चा मानते है आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया में तुम्हें एक बड़े अज़ाब से डराने आया हु ये सुनकर अबू लहब ने कहा तब्बन लक तेरे लिए हलाकत हो किया तूने हमें इसलिए जमा किया था? जिस पर अल्लाह तआला ने सूरह लहब नजील फ़रमाई (सहीह बुखारी 4770)

Surah in Hindi

Surah Fatiha in Hindi सूरह फातिहा
Surah Naas in Hindi सूरह नास
Surah Falaq in Hindi सूरह फ़लक़
Surah Yaseen in Hindi सूरह यासीन
Surah Yaseen in Roman English सूरह यासीन इंग्लिश में

Leave a Comment

error: Content is protected !!