Surah Ikhlas in Hindi | Surah Ikhlas Ka Tarjuma Hindi Mein | सूरह इखलास हिंदी में

Surah Ikhlas in Hindi: इस पोस्ट में आप लोगों को हम Surah Ikhlas in Hindi में तर्जुमा के साथ बता रहे है। सूरह इखलास की किया फ़ज़ीलत है इस पोस्ट में हम क़ुरआन व सहीह से बताएंगे। सूरह इखलास पवित्र क़ुरआन की छोटी और सबसे महत्वपूर्ण सूरतों में से एक सूरह है।

Surah Ikhlas Kab Nazil Hui | सूरह इखलास हिंदी में

सूरह इखलास क़ुरआन के एक तिहाई विषयों को कवर करती है और तौहीद का मज़बूत अंदाज़ में सबूत पैश करती है। सूरह इखलास के शाने नुज़ूल के बारे में मुसनद अहमद की हदीस में आता है के मुश-रिकीन ने नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से कहा कि अपने रब के गुणों को बताओ, इस पर सूरह इखलास नाज़िल हुई।

Surah Ikhlas in Arabic

بِسْمِ اللّٰـهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

قُلْ هُوَ اللّٰـهُ أَحَدٌ

اللّٰـهُ الصَّمَدُ

لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ

وَلَمْ يَكُن لَّهُ كُفُوًا أَحَدٌ

Surah Ikhlas in Hindi | सूरह इखलास हिंदी में

क़ुल हु-वल्लाहु अहद (1)
अल्ला-हुस्समद (2)
लम यलिद व-लम यूलद (3)
व-लम यकुल्लहू कुफ़ुवन अहद (4)

Surah Ikhlas Ka Tarjuma in Hindi Mein

आप केहदीजिये वह अल्लाह एक है ।
अल्लाह बे-नियाज़ है ।
न उसकी कोई औलाद है और न वह किसी से पैदा हुवा ।
और न उस के जोड़ का कोई है ।

Surah Ikhlas in Roman English

Qul Hu Wallahu Ahad (1)
Allahus Samad (2)
Lam Yalid Wa-Lam Yoolad (3)
Wa-Lam Yakullahoo Kufuwan Ahad (4)

Surah Ikhlas Ka Tarjuma Roman English Mein

Aap keh-dijiye woh Allah ek hai.
Allah be-niyaaz hai.
Na uski koi aulaad hai aur na woh kisi se paida huwa.
Aur na uske jod ka koi hai.

ये भी पढ़े: Ayatul Kursi in Hindi

Surah Ikhlas Ki Fazilat in Hindi | सूरह इखलास हिंदी में

सूरह इखलास की फ़ज़ीलत के बारे में कुछ अहादीस नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से साबित है जो हम बता रहे है। और इन अहादीस में इस बात का ज़िक्र आया है के सूरह इखलास क़ुरआन के तीसरे हिस्से के बराबर है ।

Surah Ikhlas Ki Fazilat Hadees 1: अबू सईद ख़ुज़री रज़ियल्लाहु अन्हु ने एक शख्स से सुना के वो क़ुल हु वल्लाहु अहद (सूरह इखलास) को बार बार पढ़ रहा है तो वह सुबह नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के पास आए और इस बात का ज़िक्र क्या, इसलिए के उन्होंने इसे हल्का जाना तो नबी करीम सल्लाल्ल्हू अलैहि व सल्लम फरमाने लगे (उस ज़ात की क़सम जिस के हाथ में मेरी जान है बेशक ये सूरत क़ुरआन के तीसरे हिस्से के बराबर है)
(सहीह बुखारी 6643)

Surah Ikhlas Ki Fazilat Hadees 2: अबू दरदा रज़ियल्लाहु अन्हु बयान करते हैं के नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: किया तुम में से कोई एक रात में क़ुरआन का तीसरा भाग पढ़ने से असहाय है ? तो सहाबा इकराम कहने लगे क़ुरआन का तीसरा भाग किस तरह पढ़ा जाए, तो आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया क़ुल हु वल्लाहु अहद क़ुरआन के तीसरे भाग के बराबर है
(सहीह मुस्लिम 811)

Surah Ikhlas Ki Fazilat Hadees 3: बुख़ारी शरीफ में है के नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने एक छोटा सा लश्कर कहीं भेजा जब वोह लोटे तो उन्हों ने कहा: नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने हम पर जिसे सरदार बनाया था वह हर नमाज़ की क़िरात के आखिर में सूरह इखलास पढ़ा करते थे, आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया उन से पूछो के वह ऐसा कियूं करते थे पूछने पर उन्हों ने कहा के ये सूरत अल्लाह की विशेषण (सिफ़त) है मुझे इस का पढ़ना बहुत पसंद है। नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: उन्हें ख़बर दो के अल्लाह भी उससे मोहब्बत करता है।
(सहीह बुख़ारी 7375)

Surah Ikhlas Ki Fazilat Ka Matlab Kiya Hai?

जैसा के ऊपर अहादीस में सूरह इखलास के पढ़ने को क़ुरआन मजीद का तीसरा भाग पढ़ने के बराबर बता गया है।

सूरह इखलास का पढ़ना (जज़ा) यानि अज्र और सवाब के हिसाब से क़ुरआन के तीन भाग में से एक भाग का सवाब मिलेगा।

ये नहीं के क़ुरआन का तीसरा हिस्सा पढ़ने के बराबर होगा कियुंके सूरह इखलास के पढ़ने से जो अज्र और सवाब मिलता है वो क़ुरआन के तीसरे भाग के बराबर है।

इस दुआ को भी पढ़े: Azan Ke Baad Ki Dua

Jism Per Surah Ikhlas Ka Dam Karna | सूरह इखलास का दम

नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम जब अपने बिस्तर पर आराम फरमाने के लिये लेटते तो अपनी दोनों हथेलियों पर सूरह इखलास और मुअव्व-ज़तैन यानि सूरह नास और सूरह फ़लक़ से पढ़ कर दम करते फिर दोनों हाथों को अपने चेहरा पर और जिस्म के जिस भाग तक हाथ पहुँच पाता फेरते।
हज़रात आइशा रज़ियालहु अन्हा ने कहा के फिर जब आप बीमार होते तो आप मुझे इसी तरह करने के हुक्म देते थे।
(सहीह बुख़ारी 5748)

Namaz Me Surah Ikhlas Padhna | सूरह इखलास का नमाज़ में पढ़ना

फ़जर की सुन्नत नमाज़ में सूरह इखलास

अबू हुरैरह रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है के नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़जर की सुन्नत नमाज़ में “क़ुल या अय्यु हल काफ़िरून” और “क़ुल हुवल्लाहु अहद” की क़िरात की।
(सहीह मुस्लिम 726)

मग़रिब की सुन्नत नमाज़ में सूरह इखलास

हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर रज़ियल्लाहु अन्हुमा से रिवायत है के में ने नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को बीस मर्तबा देखा के आप मग़रिब की फ़र्ज़ नमाज़ के बाद दो रकअत सुन्नत नमाज़ में
और फ़जर की फ़र्ज़ नमाज़ से पहले दो रकअत सुन्नत नमाज़ में “क़ुल या अय्यु हल काफ़िरून” और “क़ुल हुवल्लाहु अहद” तिलावत फरमाते थे।

ये भी पढ़े: Namaz Ke Baad Ki Dua

वित्र की नमाज़ में सूरह इखलास

नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम वित्र की नमाज़ में “सब्बि हिस-म रब्बिकल अ’अला”, “क़ुल या अय्यु हल काफ़िरून” और “क़ुल हुवल्लाहु अहद” पढ़ते थे।

आखरी बात Conclusion

सूरह इखलास हिंदी में:आप ने Surah Ikhlas in Hindi में पढ़ा है इसे याद करले और सूरह इख़लास की तिलावत करते रहे। सूरह इखलास हिंदी में और सूरह इखलास का तर्जुमा भी आप ने हिंदी में पढ़ा है। सूरह इखलास की फ़ज़ीलत और सूरह इखलास को नमाज़ में पढ़ने के बारे मे भी बताया गया है। सूरह इखलास हिंदी में इस लेख को आप पढ़े और दूसरों को भी बताए।

FAQ (Surah Ikhlas in Hindi)

Q. 1- सूरह इख़लास किस पारा में है?
Ans. 1- सूरह इख़लास 30 वे पारा में है

Q. 2- सूरह इखलास में कितनी आयात है?
Ans. 2- सूरह इखलास में 4 आयात है

Related Searches

Surah Ikhlas in Hindi, surah ikhlas in arabic, surah ikhlas, सूरह इखलास इन हिंदी, सूरह इखलास के फायदे

Surah in Hindi

Surah Fatiha in Hindi सूरह फातिहा
Surah Naas in Hindi सूरह नास
Surah Falaq in Hindi सूरह फ़लक़
Surah Ikhlas in Hindi सूरह इखलास
Surah Yaseen in Hindi सूरह यासीन
Surah Yaseen in Roman English सूरह यासीन इंग्लिश में

Leave a Comment

error: Content is protected !!