Hadees Kise Kehte Hain in Hindi | हदीस किसे कहते है हिन्दी में

अस्स्लामु अलैकुम उम्मीद है के आप सब ख़ैरियत से होंगे | हदीस का क्या अर्थ है ? आज आप लोगों को Hadees Kise Kehte Hain इस बारे मे बताएंगे तो इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़े | शब्द हदीस ये एक अरबी ज़बान का शब्द हे जिसका अर्थ होता हे किसी बात को अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से जोड़ना | यानि अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने किसी काम के करने का हुक्म दिया हो या अल्लाह के नबी ने उसे खुद किया हो या फिर किसी सहाबी को करता देखा हो और उनको उस काम करने से मना नहीं किया हो तो उसे भी हदीस कहेंगे | इस पोस्ट मे हदीस किसे कहते है हिन्दी में बताया गया है इसे पूरा पढ़े |

Hadees Kise Kehte Hain | हदीस किसे कहते है

इसे आप और अच्छी तरह यूं समझले के अगर किसी चीज़ का क़ुरआन मजीद मे करने का हुक्म दिया गया है तो हदीस में उसको कैसे करें ये बताया गया है आप रोज़े नमाज़ की ही मिसाल लेलों क़ुरआन में इसका हुक्म तो हे लेकिन इसे केसे करें ये हमें हदीस शरीफ़ से मालूम होता है पता चला की क़ुरआन व हदीस दोनों पर ईमान ज़रूरी है और एक को समझने के लिए दूसरे की ज़रूरत हे |

इसे पढ़े: Ashra Mubashra Ke Naam

हदीस भी अल्लाह का हुक्म हे | Hadees Allah Ka Hukm Hai

अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कोई भी बात अपनी तरफ़ से नहीं करते क़ुरआन शरीफ़ में अल्लाह फ़रमाता है “और वो (अल्लाह के नबी) कोई बात अपनी मर्ज़ी से नहीं करते वो तो सिर्फ़ वही (अल्लाह का हुक्म) है जो उतारी जाती हे” (सूरह नज्म 3, 4)

हदीस के प्रकार | Hadees Ki Qismain

हदीस के 3 प्रकार है

क़ौली हदीस: अर्थ किसी भी चीज़ को अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपनी ज़बान मुबारक से कहा हो इसे हम क़ौली हदीस कहते है

फ़ेअली हदीस: अर्थ ये ऐसी हदीस हे जिसका अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने करने का हुक्म दिया हो और खुद भी किया हो तो एसी हदीस को फ़ेअली हदीस कहते है

तक़रीरी हदीस: अर्थ तक़रीरी हदीस उस हदीस को कहतें हें जो नातो अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने किसी काम के बारें में फ़रमाया हो और नातो खुद कभी उसपर अमल किया हो बल्कि ये ऐसी अमल और बात हे के अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने किसी को कुछ केहते और करते देखा हो और न उनको मना फ़रमाया हो बल्कि आप चुपचाप देखते रहें तो इसको तक़रीरी हदीस कहते हें |

हदीस की किताबों के नाम | Hadees Ki Kitabon Ke Naam

1. सही बुखारी (Sahih Bukhari)

2. सही मुस्लिम (Sahih Muslim)

3. सुनन इबने माजा (Sunan Ibne Majah)

4. मुसनद अहमद (Musnad Ahmad)

5. सुनन अबू दाऊद (Sunan Abu Dawud)

6.तिरमिज़ी (Tirmizi)

7. मिशकात (Mishkat)

8. मुस्तदरक हाकिम (Mustadrak Hakim)

9. सुनन नसाई (Sunan Nasai)

10. मुअत्ता (Muwatta)

ये पढ़े: Qurani Islamic Dua

हदीस का सही और गलत होना

  • जी हां ये बिल्कुल सही है कभी कभी हदीस किसी वजह से बातिल हो जाती है हदीसों का सही और गलत होना ये बिल्कुल 100% पक्का हे इसकी भी बोहत सारी क़िस्में हें
  • कभी रावी का झूठा होना मिलता हे
  • कभी कभार सनद नहीं मिलती इसका मतलब ये समझले की फ़ला ने फ़ला से बयान किया जबके दोनों का ज़माना अलग अलग हे यानि एक आदमी बोहत पहले का हो और एक बोहत बाद का तो इससे भी हदीस सही नहीं रहती और ऐसी हदीसों पर अमल नहीं करना चाहिए
  • कभी कभी रावी का चरित्र अच्छा ना होने के कारण भी हदीस मानी नहीं जाती
  • सनद और मतन में कमी की वजा से भी हदीस को छोड़ दिया जाता हे
  • जिस हदीस की सनद अगर बीच से कट गई हो तो ऐसी हदीस को भी नहीं मानेंगे
  • ऐसी हदीस जो अपने मन से कुछ भी बताया गया और उसको अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से जोड़ कर बताया गया हो जब के हक़ीक़त में ऐसी कोई हदीस ही न हो तो ऐसी Hadees को भी नहीं मानेंगे
  • ऐसी सनद वाली हदीस जिसका रावी बोहत कमज़ोर हो लेकिन झुठा नहो तो ऐसी हदीस को भी नहीं मांगें
  • हदीसों को समझने के लिए हमें काफ़ी सारे इल्म की ज़रूरत हे और इल्म के बगैर हम ये नहीं समझ सकते की कोनसी हदीस सही हे और कोनसी गलत
  • इसलिए हमें चाहिए की ये हम एक अच्छे आलिम के साथ बेठ कर सीखे जिन्हे क़ुरआन व हदीस का सही इल्म हो अल्लाह हमे इसकी तौफ़ीक़ दे आमीन

Surah in Hindi

Surah Fatiha in Hindi सूरह फातिहा
Surah Naas in Hindi सूरह नास
Surah Falaq in Hindi सूरह फ़लक़
Surah Yaseen in Hindi सूरह यासीन
Surah Yaseen in Roman English सूरह यासीन इंग्लिश में

Leave a Comment

error: Content is protected !!