Nazar Ki Dua Ya Buri Nazar Se Bachne Ki Dua in Hindi aur Arabic Mein | बुरी नज़र से बचने की दुआ

Nazar Ki Dua Hindi Mein: अस्सलामु अलैकुम आज की इस पोस्ट में हम आप लोगों को Nazar ki Dua in Hindi और अरबी में बताएंगे। नज़र और हसद का इलाज इंसान जितना अल्लाह से क़रीब होगा और हमेशा उसका ज़िक्र करेंगा उतनाही नज़र से बचेगा। इंसान क़ुरआन करीम की तिलावत करेगा तो वो नज़रे बद और दूसरी आफ़त और शैतान से बचेगा।

और ऐसे ही नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम अपनी जान की हिफाज़त की दुआ फ़रमाया करते थे। क़ुरआन मजीद की तिलावत में सब से ज़रूरी मुअव्वज़तैन (सूरह नास और सुरह फ़लक़) और आयतुल कुर्सी है. निचे Nazar Ki Dua Hindi Me (नज़र की दुआ हिंदी में) या नज़र से बचने की दुआ अरबी और हिंदी में बताई गई है इसे आप याद करले और हमेशा पढ़ते रहे। बेहतर है कि नज़र की दुआ को अरबी में ही पढ़े।

नज़र का लगना बर हक़ है और शरई तौर पर साबित भी है क़ुरआन मजीद में अल्लाह का इरशाद है
तर्जुमा: और बेशक क़ाफ़िर लोग जब क़ुरआन सुनते है तो ऐसा लगता हे के आप को (अपनी) बुरी नज़रों से नुक़सान पहुंचाना चाहते हैं और कहते हैं के ये दीवाना है।

(सूरह क़लम 51)

हदीस: इबने अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम हसन और हुसैन (र .अ) को दम करने के लिए ये दुआ कहते थे और ये फ़र्माते थे कि तुम्हारे दादा इब्राहीम अलैहिस्सलाम भी इस्माईल और इस्हाक़ अलैहिस्सलाम के लिए इन्ही कलिमात के ज़रिए अल्लाह की पनाह मांगा करते थे।


Buri Nazar Se Bachne Ki Dua in Arabic

أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللّٰهِ التَّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَمِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَامَّةٍ

(सहीह बुखारी 3371)

ترجمہ : میں اللہ رب العالمین کے مکمل کلمات کے ساتھ پناہ مانگتا ہو شیطان اور زہریلی چیز جو کی ماردے اور ہر نقصان پہنچھانے والی بری نظر سے۔

ये भी पढ़े: Surah Fatiha in Hindi


Nazar Ki Dua in Hindi | नज़र की दुआ | Nazre Bad Ki Dua

अ-ऊज़ू बिकलिमा तिल्लाहित ताम्मति मिनकुल्लि शैतानिन व हाममतिन व मिनकुल्लि ऐनिन लाममतिन

(सहीह बुखारी 3371)

Nazar Ki Dua Ka Translation Hindi Mein

अल्लाह रब्बुल आलमीन के मुकम्मल कलिमात के साथ पनाह मांगता हु शैतान और ज़हरीली चीज़ से जो कि मारदे और हर नुक़सान पहुंचाने वाली बुरी नज़र से।

(Sahee Bukhari 3371)


Nazar Ki Dua in Roman English

A’oozu bikalima tillahit-taammati min sharri ma khalaq.

Nazar Ki Dua Ka Tarjuma Roman English Mein

Main Allah rabbul alameen ke mukammal kalimaat ke saath panah mangta hu shaitan aur zahrili chiz jo ki maarde aur har nuqsan pahuchane wali buri nazar se.


ये दुआ भी पढ़े: Safar Ki Dua in Hindi


Nazar Ki Dua Hadees 1: नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया नज़र का लगना हक़ है। (सहीह बुखारी 5470)

Nazar Ki Dua Hadees 2: रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया अगर कोई चीज़ तक़दीर पर सबक़त ले जाती हे तो वह नज़र ही होती हे। (सहीह मुस्लिम 5726)


Ek Sahabi Ko Nazar Lagi (नज़र की दुआ हिंदी में)

सय्यदना अबू उमामा बिन सहल बिन हुनैफ़ रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत हे के मेरे वालिद सहल बिन हुनैफ़ रज़ियालहु अन्हु ने ग़ुस्ल किया तो आमिर बिन रबीआ रज़ियल्लाहु अन्हु ने उन्हें देख लिया और कहा: में ने किसी कुंवारी को भी इतनी ख़ूबसूरत जिल्द वाली नहीं देखा। सहल बिन हुनैफ़ शदीद बीमार होगए।

जब नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम को मालूम हुवा तो आप ने फ़रमाया: तुम अपने भाइयों को कियूँ क़त्ल करना चाहते हो ? तुम ने बरकत की दुआ कियूँ नहीं की ? बेशक नज़र हक़ है।

फिर आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने आमिर को हुक्म दिया के (तुम सहल के लिये अपने बॉडी पार्ट्स को) धोव और उस पानी को इस पर डाल दो, चुनांचा आमिर ने एक बर्तन में अपना मुं हाथ कुहनियां घुटने दोनों पावं की उँगलियों के पुरे ज़ेरे नाफ़ जिस्म को धोया और फिर वह पानी जिस से आमिर ने ये तमाम अ’अज़ा (बॉडी पार्ट्स) धोए थे सहल पर डाला गया, इस का असर ये हुवा के सहल फ़ौरन अच्छे होगए और उठ कर लोगों के साथ इस तरह चल पड़े, जैसे उन को कुछ हुवा ही नहीं था। (मुवत्ता इमाम मालिक)


Nazre Bad Ka Ilaj | नज़रे बद का इलाज

1- इस आर्टिकल में जो दुआ बताई गई हे उसे पढ़ कर दम करे जैसा के हदीस में है।

2- अगर नज़र लगाने वाले, या जिस की नज़र लगी हो उस का पता हो तो उसे वज़ू करने और अपनी कमर से निचे वाले हिस्सों को धोने का हुक्म दिया जाए, और जो पानी उस के जिस्म को छू कर गिरे उस पानी को एक बर्तन में जमा कर के जिसे नज़र लगी हो उस के सर पर पिछली तरफ़ से सारे जिस्म पर बहाया जाए अल्लाह तआला के हुक्म से नज़र बद का असर ख़त्म होजेगा। (जैसा के हदीस में बताया गया है)

3- क़ुरआन करीम के ज़रीआ इलाज करना चाहिये क्यूंकि अल्लाह ने फ़रमाया क़ुरआन में शिफ़ा है।
अब्दुल्लाह बिन मसऊद से एक हदीस में ज़िक्र है
तर्जुमा: तुम लोग शिफ़ा देने वाली दो चीज़ों को अपना लो क़ुरआन करीम और शहद।

4- जाइज़ तरीक़े से दम के ज़रीआ इलाज किया जाए, नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने नज़र लगने वाले पर दम करने की तालीम दी है।
हज़रत आइशा रज़ियल्लाहु अन्हा फ़रमाती हे के नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने मुझे हुक्म फ़रमाया के नज़र लगने की सूरत में दम करवाया जाए। (सहीह बुखारी 5738)

इस पढ़े: Islam Ke 5 Arkan

आख़री बात Conclusion (नज़र की दुआ हिंदी में)

नज़र का लगना बरहक है इसमे कोई शक नहीं नज़र से बचने के लिए सुबह शाम की दुआएं पढ़ते रहे। आप लोगों ने Nazar Ki Dua in Hindi Mein और नज़र की दुआ का तर्जुमा हिन्दी में इस लेख मे पढ़ा है। नज़र की दुआ कुरआन और हदीस की रोशनी में हमने बताया है। Nazar Ki Dua Arabic में भी लिखा है और Nazar Ki Dua in Roman English मे भी बताया गया है आप लोग इसे दूसरों को शेर करें।

Surah in Hindi

Surah Fatiha सूरह फातिहा
Surah Naas सूरह नास
Surah Falaq सूरह फ़लक़
Surah Yaseen सूरह यासीन
Surah Yaseen in Roman English सूरह यासीन इंग्लिश में

1 thought on “Nazar Ki Dua Ya Buri Nazar Se Bachne Ki Dua in Hindi aur Arabic Mein | बुरी नज़र से बचने की दुआ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!